logo

*राष्ट्रीय सनातन एकता मंच की दो दिवसीय प्रान्तीय बैठक का हुआ समापन* *प्रदेश कार्यकारिणी ने मण्डल व जिलों में सं




*राष्ट्रीय सनातन एकता मंच की दो दिवसीय प्रान्तीय बैठक का हुआ समापन*

*प्रदेश कार्यकारिणी ने मण्डल व जिलों में संगठन विस्तार का खाका किया तैयार*


*रिपोर्टर दीपक शर्मा*


वृंदावन - श्री यमुना तट वृंदावन पर कुम्भ मेला मैदान के सामने स्थित जगन्नाथ अतिथि गृह, परिक्रमा मार्ग में राष्ट्रीय सनातन एकता मंच की दो दिवसीय प्रान्तीय बैठक सकुशल सम्पन्न हुई। प्रथम दिवस में एक ही सत्र रखा गया जिसमें राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के राष्ट्रीय संरक्षक नरेन्द्र गिरि महाराज ने अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी मण्डलों और जिलों से आये पदाधिकारियों के साथ परिचय सांझा कर संगठन परिवार में सामंजस्य बनाया। प्रदेश के लगभग 14 मण्डलों से आये सनातनियों ने बैठक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संगठन को आगे निरन्तर बढाने के लिए संकल्प लिया।
द्वितीय दिवस का शुभारंभ परम् गौसेवक गोपेश जी महाराज द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित कर किया। पहले सत्र में महाराज जी द्वारा गौसेवा के प्रकल्पों के बारे में चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि श्री कृष्ण ने भी सबसे पहले कार्य गौचारण का किया, हमारे घरों में आज भी गौमाता के लिए पहली रोटी निकाली जाती है। पूज्य महाराज जी ने गौमाता से मिलने वाली अमूल्य वस्तुओं के बारे में जानकारी दी तथा गौमूत्र व गोबर से निर्मित बस्तुओं का उपयोग करने की बात कही। गाय पुनः घरों में स्थापित होनी चाहिए, गौशाला विकल्प नहीं है। गौमाता के गौमूत्र और गोबर से ही काफी बीमारियों का निदान सम्भव है, पूजा वाला घी कहकर जानवरों की चर्बी वाले घी का उपयोग न करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव चाष्टा ने बताया कि राष्ट्रीय सनातन एकता मंच भारतवर्ष में सनातन धर्म और राष्ट्रवाद के प्रचार प्रसार के लिए 11 प्रदेशों और 160 से अधिक जिलों में पूर्णतया कार्यरत है। राष्ट्रीय सनातन एकता मंच का गठन लंबी टीम तैयार कर सनातन धर्म, वैदिक शिक्षा, गौसेवा प्रकल्प व राष्ट्रवाद से जुड़े सभी मुद्दों पर कार्य करने के संकल्पित हो तैयार रहे।
राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष अनुराग पाठक के निर्देशन में उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है जिसमें 14 मण्डलों में राष्ट्रीय सनातन एकता मंच अपना विस्तार कर चुकी है जिसको जिला स्तर पर ले जाते हुए तहसील स्तर तक पहुंचाकर गौमाता, सनातन धर्म व वैदिक शिक्षा की रक्षा करना है। उन्होंने सभी मण्डल अध्यक्ष सहित जिलाध्यक्ष को निर्देशित किया कि शीघ्र ही तहसील स्तर पर कार्य प्रारंभ कर देश की सेवा कर राष्ट्रीय सनातन एकता मंच को गौरवान्वित करें। प्रदेश प्रान्त अध्यक्ष समाजसेवी गौतम खंडेलवाल ने बताया कि राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के उद्देश्य बिल्कुल साफ हैं व गौसेवा, सनातन धर्म तथा राष्ट्रवाद की ओर अग्रसर है सभी सनातनियों को सनातन धर्म और राष्ट्र की रक्षा हेतु संकल्पित रहना चाहिए। प्रदेश संगठन मंत्री ज्ञानेश गौड़ ने सभी सनातनियों को एक जुट होकर सनातन धर्म के प्रचार प्रसार व गौसेवा के पावन प्रकल्प को मजबूती प्रदान करने की बात कही। राष्ट्रीय आईटी प्राभारी अमित सरकार ने बताया कि आधुनिक युग में कि टेक्नोलॉजी के बिना आप कुछ नहीं कर सकते, सभी सनातनी शोसल मीडिया व अन्य साधनों से संगठन का प्रचार प्रसार करें।
मंच का कुशल संचालन मोनू भैया व ज्ञानेश गौड़ ने संयुक रूप से किया। जिसमें देशभक्ति के गीत गाए व भजन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं वैभव चाष्टा, राष्ट्रीय संरक्षक नरेन्द्र गिरि महाराज, राष्ट्रीय प्रवक्ता ऋषिकांत चतुर्वेदी
राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष अनुराग पाठक, राष्ट्रीय आईटी प्रभारी अमित सरकार, प्रदेश संगठन मंत्री ज्ञानेश गौड़, ब्रज प्रान्त अध्यक्ष गौतम खंडेलवाल (हिंदुस्तानी), महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उपमा शर्मा, प्रदेश सचिव अंकुश भारद्वाज, संजय दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीधर पाठक, प्रदेश मीडिया प्राभारी जगदीश गोकुलिया, ओम प्रकाश शर्मा, लक्ष्मण मुखिया, विकास दादा, निमित शर्मा, राजकुमार त्रिपाठी, मनीष कुमार द्विवेदी, राकेश नायक, मनीष उपाध्याय, अनुराधा गोस्वामी, साध्वी नीलम तिवारी, रेखा तोमर, ममता यादव, डॉ गीता शर्मा, बी सक्सेना, सौमिल प्रताप, चन्दन सिंह यादव, मारुति संत, नीरज दीक्षित, अरविंद कुमार पांडेय, आर्यन कुमार, एस के मिश्रा, सुखवीर सिंह यादव, पूजा मिश्रा, मोहित शर्मा सहित सैकड़ों सनातनी मौजूद रहे।

6
17731 views